Get App

शेयर बाजार का पलटा मूड, इन 4 कारणों से अचानक गिरावट, सेंसेक्स दिन के हाई से 1000 अंक टूटा

Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार 2 मई को जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने कारोबार की शुरुआत मजबूत बढ़त के साथ की, लेकिन दोपहर होते-होते बाजार ने अपनी तेजी खो दी और निवेशकों की बेचैनी बढ़ा दी। सेंसेक्स दिन के हाई से करीब 1,000 अंक गिर गया। अमेरिका में मंदी की आशंका और भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव ने निवेशकों के सेंटीमेंट पर असर डाला

Vikrant singhअपडेटेड May 02, 2025 पर 2:09 PM
शेयर बाजार का पलटा मूड, इन 4 कारणों से अचानक गिरावट, सेंसेक्स दिन के हाई से 1000 अंक टूटा
Sensex crashes: अमेरिकी इकोनॉमी में मंदी की नई चिंताओं ने शेयर बाजार के मूड को बिगाड़ने में अहम भूमिका निभाई

Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार 2 मई को जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने कारोबार की शुरुआत मजबूत बढ़त के साथ की, लेकिन दोपहर होते-होते बाजार ने अपनी तेजी खो दी और निवेशकों की बेचैनी बढ़ा दी। सेंसेक्स दिन के हाई से करीब 1,000 अंक गिर गया। अमेरिका में मंदी की आशंका और भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव ने निवेशकों के सेंटीमेंट पर असर डाला।

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 935 अंक या 1.16% की बढ़त के साथ आज के उच्चतम स्तर 81,177 पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद इसमें अचानक करीब 1,009 अंकों की गिरावट आई है और दोपहर करीब 12:30 बजे यह फिसलकर 80,168.59 के स्तर पर आ गया। निफ्टी-50 में भी इसी तरह तेज गिरावट देखने को मिली और यह दिन के उच्चतम स्तर से करीब 255 अंक फिसलकर 24,238.50 के स्तर पर आ गया।

शेयर बाजार की इस गिरावट के पीछे 4 प्रमुख कारण रहे-

1. मुनाफावसूली का दबाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें