जियोपॉलिटिकल टेंशन (geopolitical tension) कम होने, क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट, यूएस फेड (US Fed) के उम्मीदों के अनुरूप नतीजों और शॉर्ट कवरिंग से लगातार दूसरे सप्ताह भारतीय बाजार में रैली देखने को मिली। स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट के हेड (रिसर्च) संतोष मीणा ने लाइवमिंट के लिए लिखे एक कॉलम में यह बात कही।