Stock Market Holiday: भारत में कल यानी 14 जनवरी को मकर संक्रांति और पोंगल जैसे त्यौहार मनाए जाएंगे। ऐसे में ट्रेडर्स और निवेशकों के मन में एक सवाल है कि क्या इस दिन शेयर बाजार खुले रहेंगे? इसका जवाब है-हां। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) द्वारा जारी 2025 के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार भारतीय शेयर बाजार 14 जनवर 2025 को कारोबार के लिए खुले रहेंगे। इस बीच, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक कल बैंकों की छुट्टी रहेगी।