Get App

Stock market holiday: क्या मकर संक्रांति पर बंद रहेगा शेयर बाजार? यहां चेक करें 2025 की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Stock market, Stock market holiday, BSE, NSE, Makar Sankranti, moneycontrol, moneycontrol hindi, business news in hindi, शेयर बाजार, शेयर बाजार की छुट्टी, बीएसई, एनएसई, मकर संक्रांति, मनीकंट्रोल, मनीकंट्रोल हिंदी, बिजनेस न्यूज हिंदी में,

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 13, 2025 पर 9:06 PM
Stock market holiday: क्या मकर संक्रांति पर बंद रहेगा शेयर बाजार? यहां चेक करें 2025 की छुट्टियों की पूरी लिस्ट
Stock market holiday: भारत में कल यानी 14 जनवरी को मकर संक्रांति और पोंगल जैसे त्यौहार मनाए जाएंगे।

Stock Market Holiday: भारत में कल यानी 14 जनवरी को मकर संक्रांति और पोंगल जैसे त्यौहार मनाए जाएंगे। ऐसे में ट्रेडर्स और निवेशकों के मन में एक सवाल है कि क्या इस दिन शेयर बाजार खुले रहेंगे? इसका जवाब है-हां। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) द्वारा जारी 2025 के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार भारतीय शेयर बाजार 14 जनवर 2025 को कारोबार के लिए खुले रहेंगे। इस बीच, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक कल बैंकों की छुट्टी रहेगी।

मकर संक्रांति पर शेयर बाजार क्यों खुले रहते हैं?

मकर संक्रांति पर कई राज्यों में पब्लिक हॉलिडे होता है, लेकिन भारतीय शेयर बाजार में इस दिन ट्रेंडिंग सामान्य रूप से होती है। बैंकों में आमतौर पर कई क्षेत्रीय छुट्टियों पर भी कामकाज बंद रहता है। लेकिन इसके उलट स्टॉक एक्सचेंज का एक अलग ट्रेडिंग शेड्यूल होता है। 14 जनवरी को बाजार अपने सामान्य समय सुबह 9.15 बजे खुलेंगे और दोपहर 3.30 बजे बंद होंगे, जिससे इक्विटी, डेरिवेटिव, कमोडिटी, बॉन्ड और करेंसी में ट्रेडिंग सामान्य रूप से जारी रहेगी।

Stock Market Holiday 2025 Full list: यहां चेक करें पूरी लिस्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें