Get App

Indigo को मौजूदा क्राइसिस की बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है, Moody's ने अपनी रिपोर्ट में बताई वजह

Moody's ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि फ्लाइट्स कैंसिलेशन, रिफंड्स और पैसेंजर्स को हुई दिक्कतों की वजह से InterGlobe Aviation को बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। उसका मानना है कि DGCA कंपनी पर पेनाल्टी भी लगा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 08, 2025 पर 6:16 PM
Indigo को मौजूदा क्राइसिस की बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है, Moody's ने अपनी रिपोर्ट में बताई वजह
मूडीज की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिगो में प्लानिंग के लेवल पर बड़ी लापरवाही हुई है।

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज का मानना है कि इंडिगो को मौजूदा क्राइसिस की बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। उसने कंपनी के रेवेन्यू में लॉस की आशंका जताई है। कंपनी को रिफंड के रूप में कस्टमर्स को करोड़ों रुपये लौटाने पड़े हैं। रेगुलेटर कंपनी पर पेनाल्टी भी लगा सकता है। इस पूरी क्राइसिस की वजह डीजीसीए के एफडीटीएल से जुड़े नियम हैं, जिसकी जानकारी एक साल पहले मिल जाने के बावजूद कंपनी पालन करने में नाकाम रही। इस क्राइसिस का असर इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों पर भी पड़ रहा है।

इंडिगो को हो सकता है बड़ा लॉस 

Moody's ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि फ्लाइट्स कैंसिलेशन, रिफंड्स और पैसेंजर्स को हुई दिक्कतों की वजह से InterGlobe Aviation को बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। उसका मानना है कि DGCA कंपनी पर पेनाल्टी भी लगा सकता है। डीजीसीए सिविल एविएशन का रेगुलेटर है। इंडिगो की हवाई सेवाओं में यह बाधा तब आई है, जब विंटर सीजन पीक पर है।

2 दिसंबर से फ्लाइट्स कैंसिल होने लगे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें