Get App

Stock Market Holidays: 27 अगस्त को शेयर बाजार बंद, गणेश चतुर्थी के चलते BSE और NSE पर नहीं होगी ट्रेडिंग

Stock Market Holidays: आम तौर पर शेयर बाजार हर शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं। BSE और NSE की वेबसाइट पर पूरे साल की छुट्टियां मौजूद रहती हैं। अगर छुट्टियों में कोई बदलाव होता है तो इसके बारे में अलग से सर्कुलर जारी करके इनफॉर्म किया जाता है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 24, 2025 पर 3:08 PM
Stock Market Holidays: 27 अगस्त को शेयर बाजार बंद, गणेश चतुर्थी के चलते BSE और NSE पर नहीं होगी ट्रेडिंग
शेयर बाजार 6 कारोबारी सत्रों की तेजी के बाद शुक्रवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए।

Stock Market Holiday: देश के शेयर बाजार बुधवार, 27 अगस्त को बंद रहेंगे। इसकी वजह है गणेश चतुर्थी का पर्व। इस मौके पर BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों पर ट्रेडिंग बंद रहेगी। वैसे तो शेयर बाजार हर शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं, लेकिन इसके अलावा कुछ अन्य सार्वजनिक अवकाशों पर भी मार्केट में छुट्टी रहती है।

BSE पर मौजूद डेटा के मुताबिक, बुधवार, 27 अगस्त को इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट, SLB सेगमेंट, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट्स, NDS-RST, ट्राई पार्टी रेपो, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट्स (EGR) सेगमेंट सभी के लिए ट्रेडिंग हॉलिडे है।

NSE पर किस सेगमेंट में नहीं होगा कारोबार

NSE पर भी 27 अगस्त को इक्विटीज, इक्विटी डेरिवेटिव्स, कमोडिटीज डेरिवेटिव्स, कॉरपोरेट बॉन्ड्स, न्यू डेट सेगमेंट्स, निगोशिएटेड ट्रेड रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म, म्यूचुअल फंड्स, सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग स्कीम्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और इंट्रेस्ट रेट डेरिवेटिव्स सभी सेगमेंट्स में छुट्टी रहेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें