Get App

Stock market: 26300 के ऊपर जाने पर निफ्टी के लिए खुलेगा 27000 का रास्ता- असित सी मेहता के रोहन शाह

असित सी मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स में तकनीकी विश्लेषक रोहन शाह का कहना है कि निफ्टी अपनी तेजी को रिकॉर्ड-उच्च स्तरों तक ले गया। हमें उम्मीद है कि एबीसीडी हार्मोनिक पैटर्न और दूसरे बाहरी फिबोनाची अनुपातों के पीआरजेड के साथ मिल कर निफ्टी की तेजी 26,250-26,300 की ओर जारी रहेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 24, 2024 पर 12:08 PM
Stock market: 26300 के ऊपर जाने पर निफ्टी के लिए खुलेगा 27000 का रास्ता- असित सी मेहता के रोहन शाह
आनंद राठी के मेहुल कोठारी का कहना है कि हमें बैंक निफ्टी इंडेक्स में ब्रेकआउट देखने को मिल रहा है। साथ ही एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे प्रमुख स्टॉक भी हैं, जो इंडेक्स को 54,500 के स्तर की ओर ले जा सकते हैं

Market today : आनंद राठी के मेहुल कोठारी का कहना है कि तकनीकी नजरिए से देखें हमें 25,300-25,500 के जोन के भीतर एक करेक्शन की आशंका नजर आ रही थी। लेकिन ताजा ब्रेकआउट के साथ आई तेजी निफ्टी को 26,000 या उससे ऊपर से जा सकती है। हालांकि, लॉन्ग साइड पर सतर्क रहने की जरूरत है। कई ऐसे कारक हैं जो बाजार में सतर्क बने रहने की ओर इशारा कर रहे हैं। जिसमें FII का लॉन्ग-शॉर्ट अनुपात 75 प्रतिशत तक पहुचना, निफ्टी में वीकली स्केल पर निगेटिव डाइवर्जेंस और मंथली RSI का 80 अंक से ऊपर जाना शामिल है।। संक्षेप में कहें तो सूचकांक में तो तेजी के संकेत दिख रहे हैं। लेकिन कई मार्केट इंडीकेटर चेतावनी के संकेत दे रहे हैं। ऐसे में चुनिंदा शेयरों पर दांव लगाने, बहुत बड़े लक्ष्य की उम्मीद न करने और केवल निफ्टी के स्तरों पर फोकस करने के बजाय ब्रॉडर मार्केट पर ध्यान बनाए रखने की सलाह होगी। नीचे की ओर निफ्टी के लिए 25,400 पर तत्काल सपोर्ट है। इस सपोर्ट के टूटने पर निफ्टी में कमजोरी बढ़ सकती है।

रजिस्टेंस : 26,000, 26,200

सपोर्ट : 25,800, 25,700

रणनीति: निफ्टी में 25,900 स्ट्राइक का पुट 110 रुपये के आसपास खरीदें। 70 रुपये का स्टॉप-लॉस और 150 - 180 रुपये का लक्ष्य रखें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें