Market today : आनंद राठी के मेहुल कोठारी का कहना है कि तकनीकी नजरिए से देखें हमें 25,300-25,500 के जोन के भीतर एक करेक्शन की आशंका नजर आ रही थी। लेकिन ताजा ब्रेकआउट के साथ आई तेजी निफ्टी को 26,000 या उससे ऊपर से जा सकती है। हालांकि, लॉन्ग साइड पर सतर्क रहने की जरूरत है। कई ऐसे कारक हैं जो बाजार में सतर्क बने रहने की ओर इशारा कर रहे हैं। जिसमें FII का लॉन्ग-शॉर्ट अनुपात 75 प्रतिशत तक पहुचना, निफ्टी में वीकली स्केल पर निगेटिव डाइवर्जेंस और मंथली RSI का 80 अंक से ऊपर जाना शामिल है।। संक्षेप में कहें तो सूचकांक में तो तेजी के संकेत दिख रहे हैं। लेकिन कई मार्केट इंडीकेटर चेतावनी के संकेत दे रहे हैं। ऐसे में चुनिंदा शेयरों पर दांव लगाने, बहुत बड़े लक्ष्य की उम्मीद न करने और केवल निफ्टी के स्तरों पर फोकस करने के बजाय ब्रॉडर मार्केट पर ध्यान बनाए रखने की सलाह होगी। नीचे की ओर निफ्टी के लिए 25,400 पर तत्काल सपोर्ट है। इस सपोर्ट के टूटने पर निफ्टी में कमजोरी बढ़ सकती है।