Get App

Short Call: पहले से ही ओवरवैल्यूड मार्केट में क्या बजट से आएगी और तेजी? Yes Bank, Wipro समेत ये शेयर रहेंगे फोकस में

Stock Markets: फ्रंटलाइन सूचकांकों की वैल्यूएशंस अस्थिर हो गई हैं। निफ्टी 5 साल के ऐतिहासिक औसत से लगभग 10 प्रतिशत ऊपर 21.4x 1YF PER पर कारोबार कर रहा है। पिछले कुछ समय से कई शेयर धड़ाधड़ उछल रहे हैं, जिससे स्टॉक मार्केट में ओवरवैल्यूएशन की ​सिचुएशन है। अब सवाल यह है कि क्या बजट के बाद तेजी की गुंजाइश रहेगी?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 23, 2024 पर 9:56 AM
Short Call: पहले से ही ओवरवैल्यूड मार्केट में क्या बजट से आएगी और तेजी? Yes Bank, Wipro समेत ये शेयर रहेंगे फोकस में
22 जुलाई को आर्थिक सर्वे 2024 पेश हुआ था, इसका भी असर शेयर बाजार पर देखने को मिला।

बजट 2024 पेश होने से एक दिन पहले 22 जुलाई को लगातार दूसरे कारोबारी सेशन शेयर बाजार में गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स 102.57 अंक गिरकर 80,502.08 पर और एनएसई निफ्टी 21.65 अंक गिरकर 24,509.25 पर बंद हुआ। कई ब्रोकर रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हाई वैल्यूएशन और आगे की वृद्धि के लिए अनुकूल उत्प्रेरकों की कमी के चलते बाजार में गिरावट आई। 22 जुलाई को आर्थिक सर्वे 2024 पेश हुआ था, इसका भी असर शेयर बाजार पर देखने को मिला।

एमके ग्लोबल के विश्लेषकों का कहना है, "फ्रंटलाइन सूचकांकों की वैल्यूएशंस अस्थिर हो गई हैं। निफ्टी 5 साल के ऐतिहासिक औसत से लगभग 10 प्रतिशत ऊपर 21.4x 1YF PER पर कारोबार कर रहा है, जबकि NSE मिडकैप 150 और NSE स्मॉलकैप 250 अपने संबंधित 5-वर्षीय औसत से 52.5 प्रतिशत और 35.5 प्रतिशत ऊपर हैं।"

अब बजट का इंतजार हो रहा है। हालांकि सबसे अहम सवाल यह है कि पिछले कुछ समय से कई शेयर धड़ाधड़ उछल रहे हैं और वे ओवरवैल्यूएड जोन में पहुंच गए हैं तो क्या उनमें बजट के बाद तेजी की गुंजाइश रहेगी? डालमिया भारत, यस बैंक, विप्रो जैसे शेयरों की चाल बुल और बेयर केस में किस तरह हो सकती है, जानिए इस रिपोर्ट में...

Dalmia Bharat (1,772 रुपये)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें