Get App

शेयर बाजार में आई हालिया गिरावट अच्छी, मार्केट अब अपने बॉटम के बेहद करीब: रामदेव अग्रवाल

Stock Market Fall: दिग्गज निवेशक और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के को-फाउंडर रामदेव अग्रवाल का मानना है कि हालिया गिरावट के बाद शेयर बाजार अब अपने निचले स्तर के बेहद करीब है। लेकिन यहां से रिकवरी V-शेप में नहीं होगी। उन्होंने बताया कि पिछले पांच महीनों में बाजार जिस तरह धीरे-धीरे गिरा है, उसी तरह इसकी वापसी भी धीरे-धीरे होगी

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 03, 2025 पर 5:52 PM
शेयर बाजार में आई हालिया गिरावट अच्छी, मार्केट अब अपने बॉटम के बेहद करीब: रामदेव अग्रवाल
Stock Market Fall: रामदेव अग्रवाल ने शेयर बाजार में आई हालिया गिरावट को हेल्दी करेक्शन बताया है

Stock Market Fall: दिग्गज निवेशक और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के को-फाउंडर रामदेव अग्रवाल का मानना है कि हालिया गिरावट के बाद शेयर बाजार अब अपने निचले स्तर के बेहद करीब है। लेकिन यहां से रिकवरी V-शेप में नहीं होगी। उन्होंने बताया कि पिछले पांच महीनों में बाजार जिस तरह धीरे-धीरे गिरा है, उसी तरह इसकी वापसी भी धीरे-धीरे होगी। हमारे सहयोगी CNBC-TV18 को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में, रामदेव अग्रवाल ने कहा कि बाजार में यह करेक्शन जरूरी था, क्योंकि पिछले चार सालों में शेयर बाजार ने लगातार जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उनका कहना है कि इस गिरावट के बाद निफ्टी का प्राइस-टू-अर्निंग (P/E) मल्टीपल 23-24 के स्तर से घटकर 20 के नीचे आ गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में जो 70-80% तक की तेजी देखी गई थी, अब वे 25-30% तक गिर चुके हैं। लोगों की पोर्टफोलियो वैल्यू भी उसी के मुताबिक घटी है। उन्होंने कहा कि इस सेगमेंट का ऊंचा वैल्यूएशन स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था, जिससे हर कोई असहज हो रहा था। इसलिए यह एक बहुत ही हेल्दी करेक्शन है।

निफ्टी में कमाई की संभावनाएं बढ़ रहीं हैं

रामदेव अग्रवाल ने कहा कि क्रेडिट फ्लो में सुधार हो रहा है, सरकारी खर्च बढ़ रहा है और चौथी तिमाही में GDP ग्रोथ भी मजबूत रहने की उम्मीद है। ऐसे में निफ्टी का प्रति शेयर आय (EPS) का आंकड़ा ₹1,050 से बढ़कर ₹1,150-₹1,200 के स्तर तक जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें