Israel-Iran Tensions: क्रूड में ऊपरी स्तरों से नरमी से बाजार में रिकवरी का मूड देखने को मिल रहा है। कच्चा तेल हाई से 8 परसेंट नीचे आया। निफ्टी निचले स्तरों से 200 प्वाइंट से ज्यादा सुधरकर 24700 के करीब पहुंचा है। बैंक निफ्टी ने भी 55000 बचाया। मिडकैप और स्मॉलकैप में अच्छी रिकवरी देखने को मिली। हालांकि INDIA VIX करीब 6% उछलकर 15 के पार निकला है।
