Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से सात चरणों में होंगे और परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे। चुनाव सात चरणों में होंगे। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के कारण 20 मई 2024 को भारतीय शेयर बाजार बंद रहने की संभावना है। भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई में उस तारीख को मतदान होना है और हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव के मतदान के दिन 2014 और 2019 में शेयर बाजार बंद थे, तो ऐसा माना जा रहा है कि इस बार भी 20 मई को मतदान के दौरान शेयर बाजार बंद रह सकते हैं।