Get App

Stock Market News: रबी की बुवाई ने बढ़ाई मांग, फर्टिलाइजर शेयरों में तूफानी तेजी, 12 साल के रिकॉर्ड हाई पर भाव

Stock Market News: रबी फसलों की बुवाई का सीजन चल रहा है। बेहतर मांग को देखते हुए खाद कंपनियों के शेयरों की खरीदारी बढ़ रही है। इसके चलते आज इंट्रा-डे में शेयर 12 फीसदी से अधिक उछल गए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 23, 2022 पर 1:21 PM
Stock Market News: रबी की बुवाई ने बढ़ाई मांग, फर्टिलाइजर शेयरों में तूफानी तेजी, 12 साल के रिकॉर्ड हाई पर भाव
घरेलू ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर का मानना है कि फूड सिक्योरिटी पर अधिक जोर के चलते खाद इंडस्ट्री बूम कर रही है और इसमें आगे भी तेजी का काफी स्कोप है। (Image- Pixabay)

Stock Market News: रबी फसलों की बुवाई का सीजन चल रहा है। बेहतर मांग को देखते हुए खाद कंपनियों के शेयरों की खरीदारी बढ़ रही है। इसके चलते आज बुधवार 23 नवंबर को इंट्रा-डे में शेयर 12 फीसदी से अधिक उछल गए। राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (Rashtriya Chemicals & Fertilizers-RCF), नेशनल फर्टिलाइजर्स (National Fertilizers-NFL), गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (Gujarat State Fertilizers & Chemicals-GSFC), गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (Gujarat Narmada Valley Fertilizers & Chemicals-GNFC), चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (Chambal Fertilisers & Chemicals) और जुआरी एग्रो केमिकल्स (Zuari Agro Chemicals) के शेयर 5-12 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। वहीं सेंसेक्स महज 0.17 फीसदी उछला है।

12 साल के हाई पर RCF

इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आरसीएफ के शेयर 12 फीसदी की तेजी के साथ 12 साल के रिकॉर्ड हाई 116.50 रुपये पर पहुंच गए। यह नवंबर 2010 के बाद से सबसे ऊंचा स्तर है। इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 29 अक्टूबर्स को बैठक होनी है जिसमें वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अंतरिम डिविडेंड पर फैसला लिया जाएगा। सितंबर तिमाही में सरकारी खाद कंपनी आरसीएफ का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 117.9 करोड़ रुपये से 261.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। नेशनल फर्टिलाइजर्स में 10 फीसदी, गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स में 5 फीसदी,

सब समाचार

+ और भी पढ़ें