Stock Market News: रबी फसलों की बुवाई का सीजन चल रहा है। बेहतर मांग को देखते हुए खाद कंपनियों के शेयरों की खरीदारी बढ़ रही है। इसके चलते आज बुधवार 23 नवंबर को इंट्रा-डे में शेयर 12 फीसदी से अधिक उछल गए। राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (Rashtriya Chemicals & Fertilizers-RCF), नेशनल फर्टिलाइजर्स (National Fertilizers-NFL), गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (Gujarat State Fertilizers & Chemicals-GSFC), गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (Gujarat Narmada Valley Fertilizers & Chemicals-GNFC), चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (Chambal Fertilisers & Chemicals) और जुआरी एग्रो केमिकल्स (Zuari Agro Chemicals) के शेयर 5-12 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। वहीं सेंसेक्स महज 0.17 फीसदी उछला है।