Credit Cards

Paytm पर ब्रोकरेज का बढ़ा भरोसा तो उछला शेयर, अब इस टारगेट प्राइस पर करें निवेश

Paytm Share Price: दिग्गज फिनटेक प्लेटफॉर्म पेटीएम की पैरैंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन्स (One 97 Communications) के शेयरों में आज सुस्ती दिख रही है। हालांकि एक कारोबारी दिन पहले सोमवार को यह ग्रीन जोन में था और आज भी मुनाफावसूली के चलते आई शुरुआती गिरावट के बाद अब यह ग्रीन जोन में आ गया। इसके शेयरों को गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) के टारगेट बढ़ाने से सपोर्ट मिला है

अपडेटेड Oct 17, 2023 पर 4:09 PM
Story continues below Advertisement
Paytm के शेयर इस साल 76 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। इसका टारगेट बढ़ाकर ब्रोकरेज ने 1250 रुपये कर दिया लेकिन यह टारगेट हासिल हो जाता है तो भी आईपीओ निवेशक फायदे में नहीं आ पाएंगे।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Paytm Share Price: दिग्गज फिनटेक प्लेटफॉर्म पेटीएम की पैरैंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन्स (One 97 Communications) के शेयरों में आज सुस्ती दिख रही है। हालांकि एक कारोबारी दिन पहले सोमवार को यह ग्रीन जोन में था और आज भी मुनाफावसूली के चलते आई शुरुआती गिरावट के बाद अब यह ग्रीन जोन में आ गया। इसके शेयरों को गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) की रिपोर्ट से सपोर्ट मिल रहा है। गोल्डमैन ने इसका टारगेट प्राइस बढ़ा दिया। इस वजह से पेटीएम को लेकर माहौल पॉजिटिव बना है। एक कारोबारी दिन पहले यह बीएसई पर 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 939.35 रुपये पर बंद हुआ था और इंट्रा-डे में 943.15 रुपये तक पहुंचा था। आज की बात करें तो बीएसई पर यह 0.27 की तेजी के साथ 941.90 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में मुनाफावसूली के चलते यह 928 रुपये तक आ गया था।

    अब कितना है टारगेट प्राइस

    गोल्डमैन के मुताबिक सभी इंटरनेट कंपनियों में सबसे अधिक मुनाफे में पेटीएम रह सकती है क्योंकि यह डिजिटल पेमेंट्स जिस तेजी से बढ़ रहा है, उसका बड़ा हिस्सा कब्जाने के लिए सबसे बेहतर स्थिति में यही है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 में यह एक्सपेंसेज से अधिक इनकम यानी इसके नेट इनकम की स्थिति पॉजिटिव हो सकती है। यह इसके शेयरों को मजबूत सपोर्ट देगा। पेटीएम निवेशकों के लिए रेगुलेशन काफी अहम है और हाल ही में इसमें जो भी बदलाव हुए हैं, वह या को न्यूट्रल है या पेटीएम के लिए पॉजिटिव है।


    Adani Group ने पहली बार सांसद Mahua Moitra पर साधा निशाना, ये है पूरा मामला

    गोल्डमैन के मुताबिक समान ग्रोथ आउटलुक में लिस्टेड इंटरनेट पियर्स के वित्त वर्ष 2026 के पीई (FY26 P/E) में पेटीएम काफी नीचे है जोकि बहुत आकर्षक है। ब्रोकरेज का मानना है कि बिजनेस मॉडल के मजबूत ऑपरेटिंग लीवरेज के साथ पेटीएम के लोन बांटने और पेमेंट्स कारोबार में तेजी जारी रहेगी। इसके अलावा बैंकों को लेंडिंग पार्टनर यानी बैंकों के साथ मिलकर लोट बांटने की स्ट्रैटेजी इसके कारोबार को और मजबूती देगी। पिछली कुछ तिमाहियों में इसके प्लेटफॉर्म पर क्रॉस-सेलिंग में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई जिससे इसके प्रॉफिटेबिलिटी यानी मुनाफा कमाने की क्षमता में सुधार हुआ है। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज ने इसे खरीदारी रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया है।

    Paytm का नया टारगेट भी इश्यू प्राइस से काफी नीचे

    पेटीएम के शेयर इस साल 76 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। इसका टारगेट बढ़ाकर ब्रोकरेज ने 1250 रुपये कर दिया लेकिन यह टारगेट हासिल हो जाता है तो भी आईपीओ निवेशक फायदे में नहीं आ पाएंगे। इसके शेयर 18 नवंबर 2021 को घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए थे और 2150 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। इस भाव पर पेटीएम कभी पहुंच ही नहीं पाया यानी कि आईपीओ निवेशक अब तक कभी फायदे में नहीं आए हैं। लिस्टिंग के दिन यह बीएसई पर 1955 रुपये के भाव पर खुला था और उस दिन इंट्रा-डे में ₹1,961.05 के हाई पर पहुंचा था और दिन के आखिरी में ₹1,564.15 पर बंद हुआ था।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।