Sensex में 1272 अंकों की गिरावट, Nifty भी लाल, निवेशकों के ₹3.57 लाख करोड़ स्वाहा, सिर्फ दो सेक्टर में रही हरियाली

Sensex-Nifty Falls: दुनिया भर के मार्केट में घबराहट की आहट घरेलू मार्केट में भी दिखी। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) दोनों ही ढह गए। एक कारोबारी दिन पहले इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार और निफ्टी 26300 के करीब पहुंच रहा था तो आज इंट्रा-डे में सेंसेक्स 84300 और निफ्टी 25800 के नीचे फिसल गया

अपडेटेड Sep 30, 2024 पर 4:32 PM
Story continues below Advertisement
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 1272.07 प्वाइंट्स यानी 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ 84,299.78 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 368.10 प्वाइंट्स यानी 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ 25,810.85 पर बंद हुआ है।

Sensex-Nifty Falls: दुनिया भर के मार्केट में घबराहट की आहट घरेलू मार्केट में भी दिखी। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) दोनों ही ढह गए। एक कारोबारी दिन पहले इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार और निफ्टी 26300 के करीब पहुंच रहा था तो आज इंट्रा-डे में सेंसेक्स 84300 और निफ्टी 25800 के नीचे फिसल गया। मार्केट की इस खूनी होली में निवेशकों के 3.57 लाख करोड़ रुपये डूब गए। BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3.57 लाख करोड़ रुपये घट गया है।

अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 1272.07 प्वाइंट्स यानी 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ 84,299.78और निफ्टी 50 (Nifty 50) 368.10 प्वाइंट्स यानी 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ 25,810.85 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में सेंसेक्स 84,257.14 और निफ्टी 25,794.10 तक फिसल गया था।

सेक्टरवाइज बात करें तो मीडिया और मेटल शेयरों ने मार्केट को संभालने की कोशिश की और इनके निफ्टी इंडेक्स 1-1 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ बंद हुए। हालांकि बाकी सेक्टर से सपोर्ट नहीं मिला। निफ्टी ऑटो 2 फीसदी से अधिक टूट गया। इसके अलावा बैंकिंग, फार्मा, रियल्टी के भी इंडेक्स 1-1 फीसदी से अधिक टूट गए।


निवेशकों की दौलत में 3.57 लाख करोड़ रुपये की गिरावट

एक कारोबारी दिन पहले यानी 27 सितंबर 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,77,93,022.68 करोड़ रुपये था। आज यानी 30 सितंबर 2024 को इक्विटी मार्केट का कारोबार खत्म होने पर यह गिरकर 4,74,35,137.15 करोड़ रुपये पर आ गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 3,57,885.53 करोड़ रुपये घट गई है।

Sensex के सिर्फ 5 शेयर ग्रीन जोन में

सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें 5 ही ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। सबसे अधिक तेजी जेएसडब्ल्यू, एनटीपीसी और टाटा स्टील में आई। वहीं दूसरी तरफ रिलायंस, एक्सिस बैंक और एमएंडएम में सबसे तेज गिरावट आई। नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं-

sensex68

302 शेयर एक साल के हाई पर

बीएसई पर आज 4193 शेयरों की ट्रेडिंग हुई। इसमें 1819 शेयर मजबूत हुए तो 2223 फिसल गए और 151 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसके अलावा 302 शेयर एक साल के हाई और 58 शेयर एक साल के निचले स्तर पर आ गए। वहीं 8 शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए तो 3 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।

bse

शेयर बाजार में इन कारणों से तगड़ी गिरावट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।