Get App

Stock market news : सेंसेक्स-निफ्टी में हल्की बढ़त के साथ हो रहा कारोबार, 12 अगस्त को इन अहम स्तरों पर रहेगी नजर

Stock market : 11 अगस्त को तेजड़ियों ने जोरदार वापसी की, बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग एक प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। कल बाजार को पीएसयू बैंकिंग, रियल्टी और ऑटो शेयरों से सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला था

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 12, 2025 पर 10:15 AM
Stock market news : सेंसेक्स-निफ्टी में हल्की बढ़त के साथ हो रहा कारोबार, 12 अगस्त को इन अहम स्तरों पर रहेगी नजर
आज के दिन, निफ्टी के 24,400-24,800 के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है, जबकि बैंक निफ्टी का दायरा 54,800 और 56,200 के बीच रह सकता है

बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स मंगलवार, 12 अगस्त को बढ़त के साथ खुले हैं। आज लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त देखने को मिल रही है। आज के शुरुआती कारोबार में आईटी और मेटल शेयरों से बाजार को मजबूत सपोर्ट मिल रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी का रुझान देखने को मिल रहा है।

सुबह लगभग 9:30 बजे, सेंसेक्स 112.60 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 80,716.68 पर और निफ्टी 38.85 अंक या 0.16 प्रतिशत बढ़कर 24,623.90 पर था। लगभग 1952 शेयरों में तेजी, 783 शेयरों में गिरावट और 125 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

निफ्टी के गेनर-लूजर

टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प, एलएंडटी, टेक महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज निफ्टी के टॉप गेनर हैं। वहीं, बजाज फाइनेंस, डॉ रेड्डीज, ग्रासिम, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक निफ्टी के टॉप लूजरों में शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें