Get App

Sensex में 2000 अंकों का उछाल, भारत और पाकिस्तान के बीच घटा तनाव तो 10 सेकंड में बरसे ₹10 लाख करोड़

Sensex-Nifty Sharp Recovery: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव हल्का होने के चलते घरेलू मार्केट में आज चारों तरफ हरियाली दिख रही है। इसके चलते रिकॉर्ड हाई से अब ये 7 फीसदी से भी कम नीचे हैं। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 12, 2025 पर 9:36 AM
Sensex में 2000 अंकों का उछाल, भारत और पाकिस्तान के बीच घटा तनाव तो 10 सेकंड में बरसे ₹10 लाख करोड़
एक कारोबारी दिन पहले यानी शुक्रवार 9 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच भारी तनाव के चलते बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 880.34 प्वाइंट्स यानी 1.10% की फिसलन के साथ 79454.47 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 1.10% यानी 265.80 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 24008.00 पर बंद हुआ था।

Sensex-Nifty Sharp Recovery: वैश्विक मार्केट से मजबूत संकेतों के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव हल्का होने पर घरेलू स्टॉक मार्केट में काफी रौनक है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में 2 फीसदी से अधिक तेजी है। फार्मा को छोड़ निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स ग्रीन हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तगड़ी खरीदारी का रुझान है। ओवरऑल बात करें तो BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 10.59 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 10.59 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है। अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 1747.92 प्वाइंट्स यानी 2.20 फीसदी की तेजी के साथ 81202.39 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 534.40 प्वाइंट्स यानी 2.23 फीसदी के उछाल के साथ 24542.40 पर है। इंट्रा-डे में सेंसेक्स 81,429,58 और निफ्टी 24,619.40 पर पहुंचा था।

निवेशकों की दौलत में 10.59 लाख करोड़ रुपये का उछाल

एक कारोबारी दिन पहले यानी 9 मई 2025 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,16,40,850.46 करोड़ रुपये था। आज यानी 12 मई 2025 को मार्केट खुलते ही यह 4,27,00,834.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 1,059,984.42 करोड़ रुपये बढ़ गई है।

Sensex का सिर्फ एक शेयर लाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें