Varun Beverages Share Price: वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) के शेयर आज स्टॉक स्प्लिट के बाद 4 फीसदी से अधिक उछल गए। अब इसके शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 5 रुपये पर आ गई और नई फेस वैल्यू पर पहले दिन इसके शेयर बीएसई पर 4.31 फीसदी उछलकर 862.90 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि मुनाफावसूली के चलते भाव में सुस्ती आई और दिन के आखिरी में एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी वरुण बेवरेजेज के शेयर 2.57 फीसदी के उछाल के साथ 828 रुपये पर बंद हुए हैं।
कंपनी के बोर्ड ने 1:2 के रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट के लिए पिछले महीने 2 मई को मंजूरी दी थी जिसके 15 जून के रिकॉर्ड डेट का ऐलान 6 जून को कंपनी ने किया। स्टॉक स्प्लिट होने पर शेयरों की संख्या बढ़ जाती है और स्प्लिट रेश्यो के अनुपात में भाव नीचे आते हैं तो यह छोटे निवेशकों की पहुंच में भी हो जाता है।
रिटर्न के मामले में शानदार है Varun Beverage
वरुण बेवरेजेज के शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। पिछले साल 20 जून 2022 को 20 जून 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 358.33 रुपये (स्प्लिट से एडजस्ट किए बिना प्राइस 716.65 रुपये) पर था। इसके बाद 11 महीने में यह 144 फीसदी उछलकर 26 मई को 2023 को यह 873.58 रुपये (बिना स्प्लिट एडजस्ट किए प्राइस 1747.15 रुपये) की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। इस हाई से अब तक यह करीब 5 फीसदी फिसल चुका है।
वरुण बेवरेजेज अमेरिका के बाहर पेप्सिको की दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी बॉटलिंग कंपनी है। मार्च तिमाही में बात करें तो इसका कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 68.8 फीसदी उछलकर 429.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। टॉपलाइन ग्रोथ, मार्जिन में सुधार और कम टैक्स रेट में ट्रांजिशन के चलते मार्च तिमाही में इसका मुनाफा बढ़ा है।
इस अवधि में कंपनी का कंसालिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 37.7 फीसदी उछलकर 3,893 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज के मुताबिक मैनुफैक्चरिंग कैपेसिटी में विस्तार और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बढ़ाने के चलते मार्च तिमाही कंपनी के लिए बेहतर रही। ब्रोकरेज का अनुमान है कि इस विस्तार के चलते कंपनी का प्रदर्शन आगे भी बेहतर रहेगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।