भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट से आज अच्छे संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजारो में मजूबती के साथ कारोबार हो रहा है। SGX NIFTY में 100 अंकों का उछाल देखने को मिल रहा है। आज फेड चेयरमैन जेरॉम पॉवेल के भाषण से पहले US फ्यूचर्स में भी तेजी है। हालांकि कल अमेरिकी बाजार कमजोर बंद हुए थे। उधर क्रूड और सोने में तेजी लौटी है। लगातार छह दिनों की गिरावट के बाद क्रूड संभला है। चीन से मांग सुधरने की उम्मीद से इसका भाव करीब 2 फीसदी उछलकर 81 डॉलर के पार चला गया है। सोना भी एक महीने के निचले स्तर से सुधरा है। ऐसे में आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल और निफ्टी में कहां होंगे कमाई के मौके आइए इस पर जानते हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार की राय।