ग्लोबल बाजारों के संकेत आज मिले-जुले हैं। SGX निफ्टी और डाओ फ्यूचर्स में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। लेकिन एशिया में नरमी है। कल अमेरिकी मार्केट में 1 फीसदी तक की गिरावट रही थी। मजबूत डॉलर और चीन में कोविड की चिंता से कच्चे तेल में तेज गिरावट आई है। इसका भाव 4 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 92 डॉलर के नीचे आ गया है। आज के कारोबार में OMCs,पेंट और एयरलाइंस शेयरों में एक्शन दिख सकता है। ऐसे में आज इंडेक्स में कमाई के मौके कहां नजर आ रहे हैं, आइए जानते हैं।