Get App

Stock market: निफ्टी- बैंक निफ्टी में आज कैसे होगी कमाई, कौन से लेवल हैं अहम, जानिए एक्सपर्ट की राय

निफ्टी में आज क्या हो कमाई की रणनीति इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसका पहला रेजिस्टेंस 18419-18466 पर और दूसरा बड़ा रेजिस्टेंस 18509-18559/587 पर दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 15, 2022 पर 7:55 AM
Stock market: निफ्टी- बैंक निफ्टी में आज कैसे होगी कमाई, कौन से लेवल हैं अहम, जानिए एक्सपर्ट की राय
निफ्टी बैंक के लिए पहला बेस 41910-41760 पर और दूसरा बड़ा बेस 41590-41410 पर दिख रहा है। निफ्टी के मुकाबले बैंक निफ्टी के ऑप्शन आंकड़े बेहतर हैं। 42100-41500 के जोन में भारी पुट राइटिंग देखने को मिली है

ग्लोबल बाजारों के संकेत आज मिले-जुले हैं। SGX निफ्टी और डाओ फ्यूचर्स में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। लेकिन एशिया में नरमी है। कल अमेरिकी मार्केट में 1 फीसदी तक की गिरावट रही थी। मजबूत डॉलर और चीन में कोविड की चिंता से कच्चे तेल में तेज गिरावट आई है। इसका भाव 4 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 92 डॉलर के नीचे आ गया है। आज के कारोबार में OMCs,पेंट और एयरलाइंस शेयरों में एक्शन दिख सकता है। ऐसे में आज इंडेक्स में कमाई के मौके कहां नजर आ रहे हैं, आइए जानते हैं।

निफ्टी पर रणनीति

निफ्टी में आज क्या हो कमाई की रणनीति इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसका पहला रेजिस्टेंस 18419-18466 पर और दूसरा बड़ा रेजिस्टेंस 18509-18559/587 पर दिख रहा है। निफ्टी के लिए पहला बेस 18251-18210 पर और दूसरा बड़ा बेस 18153-18110 पर दिख रहा है। कल का इसका दायरा छोटा रहा। गिरावट पर खरीदारी की रणनीति कारगर रही। FIIs के F&O में आंकड़ों से गिरावट के संकेत मिल रहे हैं। 18400-500-600 पर कॉलराइटर्स जमें हैं। 18300-18200 के OI में अच्छी पोजिशन देखने को मिल रही है।

पहले रेजिस्टेंस से दूर बेस के करीब खरीदने की कोशिश करें। गैप-अप की स्थिति में वॉल्यूम कम रखें। निफ्टी को 18419 के ऊपर स्थिर होने दें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें