बाजार में करेक्शन का दौर लंबा खिंचता जा रहा है। खासकर मिडकैप और स्मॉलकैप में गिरावट ज्यादा है। ऐसे में निवेशकों को क्या करना चाहिए। इस पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि यूएस में रिस्क फ्री रिटर्न 4 फीसदी के ज्यादा है। फिलहाल एफआईआई के लिए अमेरिका आकर्षक हो चला है। भारत में 15 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ हो तभी एफआईआई भारतीय बाजार में रुकेंगे।
