Genus Power Infrastructure Shares: जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरों का भाव आज 13 जून को 4 फीसदी तक लुढ़क गया। इसकी वजह कंपनी की हिस्सेदारी बिक्री का रद्द होना बताया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि सिंगापुर की सरकारी इनवेस्टमेंट कंपनी GIC की सहयोगी कंपनी चिसविक इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने जीनस पावर में अपनी 3.6% हिस्सेदारी बेचने के लिए एक ब्लॉक डील लॉन्च किया था। इस डील में ओवरसब्सक्रिप्शन की स्थिति में 2.2% तक अतिरिक्त हिस्सेदारी बेचने का विकल्प भी शामिल था। हालांकि अब इस ब्लॉक डील को रद्द कर दिया है। हमारे सहयोगी CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।