Get App

Stock Market: मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का प्रदर्शन फीका, निवेशकों को ₹53,000 करोड़ की लगी चपत

Share Market Update: शेयर बजार में गुरुवार 20 जुलाई को लगातार छठवें दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 475 अंक उछलकर अपने अबतक के सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 20,000 के स्तर से बस चंद कदम दूर बंद हुआ। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में सुस्ती रही। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 53,000 करोड़ रुपये घट गई

Vikrant singhअपडेटेड Jul 20, 2023 पर 3:49 PM
Stock Market: मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का प्रदर्शन फीका, निवेशकों को ₹53,000 करोड़ की लगी चपत
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज घटकर 304 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Update: शेयर बजार में गुरुवार 20 जुलाई को लगातार छठवें दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 475 अंक उछलकर अपने अबतक के सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 20,000 के स्तर से बस चंद कदम दूर बंद हुआ। विदेशी निवेशकों की ओर से पैसा डालने और ग्लोबल शेयर बाजारों में मजबूती से दोनों प्रमुख इंडेक्सों में तेजी रहा। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में सुस्ती के साथ सपाट कारोबार देखने को मिला। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.05% और 0.19% की मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं सेक्टोरल इंडेक्स में FMCG, फार्मा और बैंकिंग शेयरों के इंडेक्स 1% से अधिक की तेजी के साथ बंद हुए। दूसरी तरफ आईटी, टेक, पावर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में गिरावट रही। ब्रॉडर मार्केट में इस सुस्ती के चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति करीब 53,000 करोड़ रुपये घट गई।

कारोबार के अंत में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 474.46 अंक या 0.71 फीसदी बढ़कर 67,571.90 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 67,619.17 अंक का अपना नया शिखर छुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 136.40 अंक या 0.69 फीसदी की तेजी के साथ 19,969.55 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी दिन के कारोबार में 19,991.85 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था।

निवेशकों के 53,000 करोड़ रुपये डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 20 जुलाई को घटकर 304.00 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 19 जुलाई को 304.53 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 53 हजार करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 53 हजार करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें