Get App

Stock Market Strategy: निफ्टी में 24,450-25,000 पर बेसिक रेंज, अनुज सिंघल से जानें अब बाजार का टेक्स्चर है क्या

Stock Market Strategy: बाजार बुनियादी तौर पर एक रेंज में है। निफ्टी की बेसिक रेंज 24,450-25,000 है, जबकि बैंक निफ्टी की बेसिक रेंज 54,500-56,000 है। मिडकैप और स्मॉलकैप आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। इंडेक्स को सिर्फ इंट्रा-डे के लिए ट्रेड करें और इसी रेंज का स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करना है। आज अमेरिकी बाजार बंद हैं, इसलिए दोपहर के बाद का एक्शन देखना होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड May 26, 2025 पर 8:57 AM
Stock Market Strategy: निफ्टी में 24,450-25,000 पर बेसिक रेंज, अनुज सिंघल से जानें अब बाजार का टेक्स्चर है क्या
पिछले दो दिन से दिन के शिखर पर बंद हो रहा है। पहला रजिस्टेंस 55,500-55,750 पर जबकि बड़ा रजिस्टेंस 55,800-56,050 पर है।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि पहली पहली बारिश की बूंदें अक्सर मुंबई में एक खास दिन की याद दिलाती हैं। कहते हैं कि मुंबई में पहली बारिश वाले दिन बड़ी रैली होती है। यहां पहली बारिश से मतलब मानसून की शुरुआत वाली बारिश से है, ना कि उससे पहले की बारिश से। कल देर रात से मुंबई में जमकर बारिश हो रही है। वैसे यह सिर्फ एक कहावत है, कितनी सच है, यह तो वक्त ही बताएगा। हालांकि, संकेत अच्छे हैं, तो हो सकता है कि आज रैली हो जाए।

डोनाल्ड ट्रंप फिर से पलटू राम बने और डाओ फ्यूचर्स में बड़ी रैली हुई। FIIs ने भी छोटी खरीदारी की, लेकिन F&O में अभी भी शॉर्ट कवर नहीं किए। पिछले हफ्ते volatility काफी थी, लेकिन निफ्टी एक रेंज में ही रहा।

भारत ने जापान को पीछे छोड़ा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें