Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बुल ICU से बाहर, अब जनरल वार्ड से बाहर आने की तैयारी कर रहा है। कमजोर bear पहले ही मैदान छोड़कर जा चुका है जबकि बड़ा वाला bear अभी भी लड़ने को तैयार हैं। CNBC-आवाज के दर्शक 22,150 से लॉन्ग हैं। अब इस लॉन्ग ट्रेड से आपको स्टॉप लॉस ही निकालेगा। कल के आखिरी एक घंटे ने नया ब्रेकआउट दिया। अब आप आराम से ट्रेलिंग SL को 22,750 पर लेकर आ सकते हैं। 22,800 को सबने एक बहुत बड़ा रजिस्टेंस माना था। अगर इतना बड़ा रजिस्टेंस होता तो वहां से टूटता। नई खरीदारी भी अगर करें तो अब 22,750 के SL के साथ करें।