Get App

Stock Market Strategy: बुल्स की बाजार में वापसी, अनुज सिंघल से जानें आखिर क्या बदला बाजार में और अब कहां होनी चाहिए आपकी नजर

Stock Market Strategy: अनुज सिंघल ने कहा कि इस सवाल का 1 सिम्पल जवाब है और वह है बाजार का सेंटीमेंट। इस रैली की नींव रखी गई थी बजट वाले दिनबजट के बाद रेट कट एक बहुत बड़ा पॉजिटिव था। उसके बाद RBI ने ताबड़तोड़ एक्शन लिए बाजार को लेकिन हमेशा थोड़ा समय लगता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 19, 2025 पर 8:46 AM
Stock Market Strategy: बुल्स की बाजार में वापसी, अनुज सिंघल से जानें आखिर क्या बदला बाजार में और अब कहां होनी चाहिए आपकी नजर
अनुज सिंघल ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि अब हमने अमेरिकी बाजारों से डरना बंद कर दिया है। Trump Tantrum का असर अब खत्म हो चुका है।

Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बुल ICU से बाहर, अब जनरल वार्ड से बाहर आने की तैयारी कर रहा है। कमजोर bear पहले ही मैदान छोड़कर जा चुका है जबकि बड़ा वाला bear अभी भी लड़ने को तैयार हैं। CNBC-आवाज के दर्शक 22,150 से लॉन्ग हैं। अब इस लॉन्ग ट्रेड से आपको स्टॉप लॉस ही निकालेगा। कल के आखिरी एक घंटे ने नया ब्रेकआउट दिया। अब आप आराम से ट्रेलिंग SL को 22,750 पर लेकर आ सकते हैं। 22,800 को सबने एक बहुत बड़ा रजिस्टेंस माना था। अगर इतना बड़ा रजिस्टेंस होता तो वहां से टूटता। नई खरीदारी भी अगर करें तो अब 22,750 के SL के साथ करें।

बाजार यहां से संकेत

अनुज सिंघल ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि अब हमने अमेरिकी बाजारों से डरना बंद कर दिया है। Trump Tantrum का असर अब खत्म हो चुका है। आज देर रात अमेरिकी फेड का फैसला आएगा। फेड अब जो भी करे, बाजार पॉजिटिव ही लेगा। उन्होंने कहा कि सिर्फ भारत नहीं, पूरे इमर्जिंग मार्केट्स का मूड बदल चुका है। मार्च 2025 का महीना इतिहास में दर्ज किया जाएगा। डॉलर-रुपये की स्थिरता भी एक बहुत बड़ा फैक्टर रहा है। 88 का डॉलर अब 86.50 पर आ चुका है। कल 1 महीने बाद FIIs ने कैश में खरीदारी की। कल क्लोजिंग में बात हुई थी कि तगड़ी FIIs शॉर्ट कवरिंग होगी। FIIs ने दो दिन में 33,342 शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट कवर किए जबकि दो दिन में FIIs के नेट शॉर्ट 42,923 कॉन्ट्रैक्ट घटे है। 19 दिसंबर 2024 के बाद सबसे कम शॉर्ट पोजीशन रही, लेकिन 24% लॉन्ग का मतलब अभी भी FIIs बहुत बड़े पैमाने पर शॉर्ट हैं। उन्होंने आगे कहा कि क्या यह 24% यहां से 50% जा सकता है?सोचिए अगर 17% से 24% में इतनी रैली हुई तो 50% में कितनी होगी?

आखिर क्या बदला बाजार में?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें