Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि शुक्रवार को बाजार ने सबसे अहम स्तरों को बचाया। निफ्टी ने 23,800 और बैंक निफ्टी ने 54,200 को बचाया। ये दोनों वही लेवल हैं जो पहले रजिस्टेंस थे। अब साफ है कि ये स्तर बाजार के लिए अब बड़े सपोर्ट हैं। बाजार अब काफी हद तक भारत-पाक तनाव को पचा चुका है। अगर इस वजह से गिरे भी तो कोई चिंता नहीं है। बाजार में सब चाहते हैं कि आतंकी हमले का बदला लिया जाए। अगर थोड़ा बाजार गिर भी जाए तो चलेगा। वैसे भी भारत की इकोनॉमी पाकिस्तान से कई गुना मजबूत है। ट्रेडिंग रणनीति अब शुक्रवार के निचले स्तरों के साथ लॉन्ग रहने की है।
