Get App

Stock Market Strategy: निफ्टी-बैंक निफ्टी ने बचाया ये अहम लेवल, क्या फिर बाजार में आई तेजी की बारी

अनुज सिंघल ने कहा कि शुक्रवार को बाजार ने सबसे अहम स्तरों को बचाया। निफ्टी ने 23,800 और बैंक निफ्टी ने 54,200 को बचाया। ये दोनों वही लेवल हैं जो पहले रजिस्टेंस थे। अब साफ है कि ये स्तर बाजार के लिए अब बड़े सपोर्ट हैं। बाजार अब काफी हद तक भारत-पाक तनाव को पचा चुका है। अगर इस वजह से गिरे भी तो कोई चिंता नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 28, 2025 पर 9:01 AM
Stock Market Strategy: निफ्टी-बैंक निफ्टी ने बचाया ये अहम लेवल, क्या फिर बाजार में आई तेजी की बारी
अनुज सिंघल ने कहा कि पहला रजिस्टेंस 55,000-55,200 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 55,300-55,500 पर है।

Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि शुक्रवार को बाजार ने सबसे अहम स्तरों को बचाया। निफ्टी ने 23,800 और बैंक निफ्टी ने 54,200 को बचाया। ये दोनों वही लेवल हैं जो पहले रजिस्टेंस थे। अब साफ है कि ये स्तर बाजार के लिए अब बड़े सपोर्ट हैं। बाजार अब काफी हद तक भारत-पाक तनाव को पचा चुका है। अगर इस वजह से गिरे भी तो कोई चिंता नहीं है। बाजार में सब चाहते हैं कि आतंकी हमले का बदला लिया जाए। अगर थोड़ा बाजार गिर भी जाए तो चलेगा। वैसे भी भारत की इकोनॉमी पाकिस्तान से कई गुना मजबूत है। ट्रेडिंग रणनीति अब शुक्रवार के निचले स्तरों के साथ लॉन्ग रहने की है।

बाजार: आज के संकेत

अनुज सिंघल ने कहा कि आज खुलते ही रिलायंस के नतीजों पर रिएक्ट करना है। रिलायंस ने शानदार नतीजे पेश किए हैं। रिलायंस के नतीजों में रिटेल सबसे बड़ा फैक्टर रहा। रिटेल की वजह से अब SOTP वैल्युएशन बढ़ेगा। घरेलू इकोनॉमी से जुड़े बड़े नतीजे आज आएंगे। अल्ट्राटेक, TVS मोटर, ओबेरॉय रियल्टी, PNB हाउसिंग के नतीजे आज है। अमेरिकी बाजारों के लिए भी make or break हफ्ता है। अमेरिका में इस हफ्ते आएंगे बड़े नतीजे और बड़े आर्थिक आंकड़े आएंगे। FIIs की अब भी कैश मार्केट में खरीदारी कायम है। मई 2023 के बाद पहली बार FIIs की कैश में लगातार 8 दिन खरीदारी की, लेकिन काफी दिनों के बाद FIIs ने जोरदार शॉर्ट भी बनाए हैं। अब देखना होगा कि शॉर्ट डायरेक्शनल है या सिर्फ हेजिंग के लिए बनाए गए हैं और एक आखिरी बात, ये फिर छोटा हफ्ता है, गुरुवार को बाजार बंद हैं। इसका मतलब 2 दिन लगातार एक्सपायरी मंगलवार और बुधवार को होगी।

अब क्या हो आपका फोकस?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें