Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में सबसे ज्यादा पैसा कुछ ना करने से बनता है। 23,100 से निफ्टी और 50,100 से बैंक निफ्टी पर लॉन्ग हैं। किसी भी दिन आपको शॉर्ट के बारे में सोचने के लिए भी नहीं कहा । ओवरनाइट पोजिशन को हेज करने की बात जरूर कही है। लेकिन पोजिशनली बड़े टार्गेट के साथ लॉन्ग रहने वालों की मौज है। आज भी बड़ा पैसा वो बनाएगा जिसने कैरी किया है। बड़े ट्रेंड बाजार आपको साल में 2 या 3 बार ही देगा। अगर वो बड़े ट्रेंड आपने पकड़ लिए तो कुछ और करने की जरूरत नहीं है। अभी भी स्ट्रैटेजी वही रहेगी, हर गिरावट में खरीदारी करें
