Get App

Stock Market Strategy: ट्रंप के एक बयान ने बढ़ा दी टेंशन, अनुज सिंघल से जानें इंडेक्स पर क्या हो रणनीति

Stock Market Strategy: शेयर बाजार में ये रिस्क आते रहेंगे। अगर रिस्क नहीं ले सकते तो कोई और प्रोफेशन तलाशें। कल बाजार ने दोनों तरफ की शानदार ट्रेड दी थी। पहले रिजेक्शन मिला, वहां शॉर्ट और फिर निचले स्तरों से लॉन्ग होगा। कल हमने लॉन्ग कैरी किया लेकिन हेज के साथ हुआ। आज सुबह अगर 100-150 प्वाइंट का गैप डाउन हुआ तो हेज बचाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 17, 2025 पर 8:43 AM
Stock Market Strategy: ट्रंप के एक बयान ने  बढ़ा दी टेंशन, अनुज सिंघल से जानें इंडेक्स पर क्या हो रणनीति
पहला सपोर्ट 55,800 (20 DEMA)पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 55,350-55,400 (कल का निचला स्तर) पर है।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

सुबह 4 बजे तक सब ठीक था, क्रूड भी 70 तक आ गया था। तभी अचानक डोनाल्ड ट्रंप ने सच का सामना कराया । ट्रंप जी G7 बैठक बीच में ही छोड़कर वॉशिंगटन गए और ये भी कह दिया कि तेहरान खाली करो। उन्होंने ईरान को भी धमकी दी। देखिए अब तक US पीछे से जंग लड़ रहा है, ये सबको अंदेशा था। लेकिन अब क्या US सीधे जंग में शामिल होगा?बड़ा सरदर्द इजरायल-ईरान नहीं बल्कि संभावित US-ईरान लड़ाई है। एक बार फिर ब्रेंट $74 की तरफ भागा है। खैर जो भी है, 2 दिन से हम दिन के निचले स्तरों से अच्छे रिकवरी के साथ बंद हुए ।

सच का सामना

डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रपति के दौरान दुनिया में हलचल है। शुरुआत में लगा था कि डोनाल्ड ट्रंप के बाद शांति आएगी। लेकिन ट्रंप के आने के बाद तनाव बढ़ते जा रहे हैं। ट्रंप को लगता है कि वह सब कुछ सुलझा सकते हैं, लेकिन हकीकत इसके एकदम उलट है। ट्रंप ने कहा था कि उनके आने के बाद दुनिया सुरक्षित होगी। लेकिन कोई महीना नहीं गुजरा जब नया तनाव शुरू ना हुआ हो ट्रंप ने US इकोनॉमी को भी पटरी से उतारा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें