Get App

Stock Market Strategy: क्या इस बार भी 25,000 पर अटकेगा बाजार या टूटेगी दीवार, अनुज सिंघल से जानें इंडेक्स पर अब कौन सी रणनीति आएगी काम

Stock Market Strategy: अनुज सिंघल ने कहा कि क्या इस बार भी 25,000 पर अटकेगा? सिर्फ इसी सीरीज में 4 बार निफ्टी 25,000 पर अटका है और अब यह पांचवीं बार है। यह एक्सपायरी हफ्ता है और मोमेंटम bulls के साथ है। अगर 25,150 के ऊपर बंद हुआ, तो all time high का रास्ता खुलेगा। निफ्टी और निफ्टी बैंक ने सफलतापूर्वक 20 DEMA को बचाया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 27, 2025 पर 8:51 AM
Stock Market Strategy: क्या इस बार भी 25,000 पर अटकेगा बाजार या टूटेगी दीवार, अनुज सिंघल से जानें इंडेक्स पर अब कौन सी रणनीति आएगी काम
आज US बाजार से कोई संकेत नहीं हैं। कल अमेरिकी बाजार बंद था और फ्यूचर्स वहीं हैं जहां कल 3.30 पर थे। क्रूड, डॉलर और बॉन्ड यील्ड से भी कुछ खास संकेत नहीं मिल रहे हैं।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

Stock Market Strategy:  क्या इस बार भी 25,000 पर अटकेगा? सिर्फ इसी सीरीज में 4 बार निफ्टी 25,000 पर अटका है और अब यह पांचवीं बार है। यह एक्सपायरी हफ्ता है और मोमेंटम bulls के साथ है। अगर 25,150 के ऊपर बंद हुआ, तो all time high का रास्ता खुलेगा। निफ्टी और निफ्टी बैंक ने सफलतापूर्वक 20 DEMA को बचाया है। अब निफ्टी और निफ्टी बैंक दोनों के लिए 20 DEMA नया बेस बन गया है।

बाजार: आज के संकेत

आज US बाजार से कोई संकेत नहीं हैं। कल अमेरिकी बाजार बंद था और फ्यूचर्स वहीं हैं जहां कल 3.30 पर थे। क्रूड, डॉलर और बॉन्ड यील्ड से भी कुछ खास संकेत नहीं मिल रहे हैं। इसका मतलब है कि आज हमें अपने खुद के संकेत खोजने होंगे। आज मंगलवार है, यानी सेंसेक्स की एक्सपायरी का दिन मंगलवार को अक्सर वोलैटिलिटी बढ़ जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें