IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों का पहला मैच 14 नवंबर से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। वहीं दोनों ही टीमें इस मुकाबले को लेकर कड़ी तैयारी कर रही है। वहीं टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी पर अपना रिएक्शन दिया है। कप्तान शुभमन गिल ने माना कि मोहम्मद शमी टीम के लिए बहुत अहम खिलाड़ी हैं, लेकिन इस सीरीज में भारत को उनके बिना खेलना पड़ेगा।
