Get App

IND vs SA: 'उनके जैसे गेंदबाज को बाहर...' मोहम्मद शमी के टीम में नहीं चुने जाने पर गिल ने तोड़ी चुप्पी

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ का पहला मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। दोनों टीमें मैच की तैयारी में जुटी हैं। मैच से पहले कप्तान शुभमन गिल ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में नहीं चुने जाने पर अपना रिएक्शन दिया है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 3:02 PM
IND vs SA: 'उनके जैसे गेंदबाज को बाहर...' मोहम्मद शमी के टीम में नहीं चुने जाने पर गिल ने तोड़ी चुप्पी
कप्तान शुभमन गिल ने माना कि मोहम्मद शमी टीम के लिए बहुत अहम खिलाड़ी हैं

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों का पहला मैच 14 नवंबर से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। वहीं दोनों ही टीमें इस मुकाबले को लेकर कड़ी तैयारी कर रही है। वहीं टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी पर अपना रिएक्शन दिया है। कप्तान शुभमन गिल ने माना कि मोहम्मद शमी टीम के लिए बहुत अहम खिलाड़ी हैं, लेकिन इस सीरीज में भारत को उनके बिना खेलना पड़ेगा।

बता दें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है। शमी ने अपना आखिरी टेस्ट जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल में खेला था। इसके बाद उन्होंने वनडे में आखिरी मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में और टी20 मैच 2 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

शमी को लेकर शुभमन ने क्या कहा

शुभमन गिल ने कहा, "मोहम्मद शमी भाई जैसी क्वालिटी के ज्यादा गेंदबाज नहीं हैं। लेकिन जब आप आकाशदीप और प्रसिद्ध जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हैं और सिराज व बुमराह ने हमारे लिए जो शानदार काम किया है। उसे ध्यान में रखते हैं, तो ये एक मुश्किल फैसला बन जाता है।" शुभमन ने आगे कहा, "शमी भाई जैसे बड़े खिलाड़ी को बाहर रहना कभी आसान नहीं होता, लेकिन हमें आगे की योजना पर भी ध्यान देना पड़ता है। फिटनेस और सेलेक्शन से जुड़े मामलों पर सेलेक्टर्स ही सबसे स्पष्ट जवाब दे सकते हैं, क्योंकि वे इस स्थिति को बेहतर समझते हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें