Get App

शेयर बाजार पिछले हफ्ते करीब 5% टूटा, लेकिन इन 22 स्मॉलकैप शेयरों ने दिया 43% तक का मजबूत रिटर्न

Stock market: इस हफ्ते BSE सेंसेक्स 4.98 फीसदी गिरकर 78041.59 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 4.76 फीसदी गिरकर 23587.50 के लेवल पर बंद हुआ। सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए, जिसमें BSE पावर और मेटल इंडेक्स में लगभग 7 फीसदी की गिरावट आई

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 22, 2024 पर 2:33 PM
शेयर बाजार पिछले हफ्ते करीब 5% टूटा, लेकिन इन 22 स्मॉलकैप शेयरों ने दिया 43% तक का मजबूत रिटर्न
Stock market: शेयर बाजार में पिछले 5 कारोबारी दिनों में ही साढ़े चार फीसदी से अधिक की गिरावट आई है।

Stock market: शेयर बाजार में पिछले 5 कारोबारी दिनों में ही साढ़े चार फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। पिछले सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 4091.53 अंक या 4.98 फीसदी नीचे आया। भारतीय शेयर बाजार में यह जून 2022 के बाद सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है। सप्ताह की शुरुआत अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों की घोषणा के साथ हुई। फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती तो की, लेकिन 2025 में ब्याज दरों में सिर्फ दो बार कटौती का संकेत दिया, जिसके चलते मार्केट सेंटीमेंट कमजोर हुआ।

FII ने फिर शुरू की बिकवाली

सप्ताह के दौरान फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FII) ने 15828.11 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची, जबकि DII ने 11873.92 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। दिलचस्प बात यह है कि इसी अवधि के दौरान स्मॉल कैप शेयरों में 10-43 फीसदी तक की अच्छी खासी बढ़त देखी गई।

इस हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 4.98 फीसदी गिरकर 78041.59 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 4.76 फीसदी गिरकर 23587.50 के लेवल पर बंद हुआ। सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए, जिसमें BSE पावर और मेटल इंडेक्स में लगभग 7 फीसदी की गिरावट आई, BSE कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 6 फीसदी की गिरावट आई, BSE टेलीकॉम इंडेक्स में 5.7 फीसदी की गिरावट आई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें