Get App

Stock Market This week: इस हफ्ते अमेरिकी फेड के फैसले, खुदरा महंगाई के डेटा समेत इन अहम फैक्टर्स से तय होगी बाजार की चाल

Stock Market This Week: दिसंबर महीने के पहले हफ्ते में FPI ने भारतीय शेयर बाजारों से 11,820 करोड़ रुपये निकाले। फेडरल रिजर्व की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की मीटिंग 9-10 दिसंबर को होने जा रही है। 9 दिसंबर को अमेरिका में रोजगार के आंकड़े जारी होंगे

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Dec 07, 2025 पर 3:29 PM
Stock Market This week: इस हफ्ते अमेरिकी फेड के फैसले, खुदरा महंगाई के डेटा समेत इन अहम फैक्टर्स से तय होगी बाजार की चाल
इस सप्ताह बाजार 12 दिसंबर को भारत के खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी होंगे।

शुक्रवार, 5 दिसंबर को घरेलू शेयर बाजारों में खासी तेजी रही। सेंसेक्स 447.05 अंक या 0.52 प्रतिशत चढ़कर 85,712.37 पर बंद हुआ। निफ्टी 152.70 अंक या 0.59 प्रतिशत बढ़कर 26,186.45 पर पहुंच गया। रेपो रेट में कटौती और नकदी बढ़ाने के लिए रिजर्व बैंक के नीतिगत कदमों की घोषणा से बाजार ने तेजी पकड़ी। BSE मिडकैप इंडेक्स में 0.21 प्रतिशत की तेजी रही, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.67 प्रतिशत की गिरावट रही।

इससे पहले गुरुवार को भी शेयर बाजार बढ़त में बंद हुए थे। वीकली बेसिस पर सेंसेक्स में महज 5.7 अंक की बढ़त रही, जबकि निफ्टी 16.5 अंक के नुकसान में रहा। नए सप्ताह में बाजार की चाल किन फैक्टर्स के बेसिस पर तय होगी, आइए जानते हैं...

फेडरल रिजर्व की मीटिंग

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की मीटिंग 9-10 दिसंबर को होने जा रही है। ब्याज दर में कटौती की उम्मीदें बरकरार हैं। फेड का फैसला नए सप्ताह में बाजार की चाल तय करने के लिए प्रमुख फैक्टर होगा। इसके अलावा प्रमुख अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। 9 दिसंबर को अमेरिका में रोजगार के आंकड़े जारी होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें