Get App

Stock Market Today: इन आईटी शेयरों में दिखेगा एक्शन, टाटा मोटर्स, एलएंडटी फाइनेंस पर भी रखें नजर

Stock Market Today: टाटा मोटर्स में कल का प्राइस एक्शन अच्छा रहा है। 100 DMA के सपोर्ट पर खरीदारी रही। शेयर 20 DEMA पार करने में कामयाब रहा। पिछले दो दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी रही। वायदा में मजबूत लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 10:44 AM
Stock Market Today: इन आईटी शेयरों में दिखेगा एक्शन,  टाटा मोटर्स, एलएंडटी फाइनेंस पर भी रखें नजर
Stock Market Today:निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में हल्की कमजोरी देखने को मिली।

निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में हल्की कमजोरी देखने को मिली। निफ्टी 30 प्वाइंट के दबाव के साथ 25200 के करीब कारोबार कर रहा। वहीं बैंक निफ्टी करीब 150 प्वाइंट नीचे आया। ऐसे में आज खबरों के दम पर इन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है जिसे सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने बताया है। आइए डालते हैं इसपर एक नजर।

फोकस में कोफोर्ज (GREEN)

CC रेवेन्यू ग्रोथ 8% पर रहा जबकि इसके 6.5%-7% पर रहने का अनुमान किया गया था। Q1 में साबरे डील से ग्रोथ बढ़ी है। EBIT मार्जिन बिना बदलाव के 13.2% पर रही। मैनेजमेंट ने कहा कि FY26 के लिए बड़ी डील पाइपलाइन है। FY26 में 14% EBIT की उम्मीद है। FY26 के शानदार रहने की पूरी उम्मीद है।

फोकस में इंफोसिस (Neutral)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें