Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार ने नए साल के पहले दिन निवेशकों की झोली 1.22 लाख करोड़ रुपये डाले। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने दिन के कारोबार के दौरान अपना नया रिकॉर्ड स्तर छुआ। सेंसेक्स जहां पहली बार 72,561.91 के स्तर पर पहुंचा। वहीं निफ्टी ने 21,834.35 का नया रिकॉर्ड स्तर बनाया। हालांकि आखिरी घंटे में हुई तेज बिकवाली के दोनों इंडेक्स मामूली बढ़ते के साथ बंद हुए। हालांकि ब्राडर मार्केट में अच्छी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.54% और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.73% की बढ़त के साथ बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे अधिक तेजी ऑयल एंड गैस, टेलीकम्युनिकेशंस, आईटी और फार्मा शेयरों में देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में मामूली गिरावट रही।