Get App

Share Market: साल के आखिरी हफ्ते में शेयर बाजार के निवेशकों की चांदी, सिर्फ 5 दिन में ₹10 लाख करोड़ बढ़ गई संपत्ति

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार साल के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 30 दिसंबर को गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि इस हफ्ते सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में करीब 1 फीसदी तक की उछाल आई। इसके चलते साल का आखिरी कारोबारी हफ्ते निवेशकों के लिए कमाई वाला रहा और उनकी संपत्ति इस दौरान करीब 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई

Vikrant singhअपडेटेड Jan 02, 2023 पर 3:20 PM
Share Market: साल के आखिरी हफ्ते में शेयर बाजार के निवेशकों की चांदी, सिर्फ 5 दिन में ₹10 लाख करोड़ बढ़ गई संपत्ति
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 282.44 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार साल के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 30 दिसंबर को गिरावट के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक आज सेंसेक्स (Sensex) जहां 293.14 अंक या करीब 0.48% फीसदी गिरकर 60,840.74 अंक पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी (Nifty) 85.70 अंक या 0.47% फीसदी फिसलकर 18,105.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि मेटल, रियल एस्टेट और सरकारी बैंकों के शेयरों में आज तेजी रही। जिसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 8 हजार करोड़ रुपये बढ़ गई। इतना ही नहीं, अगर साल के आखिरी कारोबारी हफ्ते (सोमवार 26 दिसंबर से शुक्रवार 30 दिसंबर) के प्रदर्शन को देखें तो, तो निवेशकों के लिए यह एक शानदार हफ्ता रहा और इस दौरान उनकी संपत्ति करीब 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

आज निवेशकों के ₹8 हजार करोड़ रुपये बढ़े

BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन शुक्रवार 30 दिसंबर को बढ़कर 282.44 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक दिन पहले यानी गुरुवार 29 दिसंबर को 282.36 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में आज 8 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

इस हफ्ते कुल ₹10.3 लाख करोड़ निवेशकों ने कमाए

सब समाचार

+ और भी पढ़ें