भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में 11 नवंबर को नकारात्मक शुरुआत देखने को मिल सकती है। गिफ्टी निफ्टी लाल निशान में कारोबार करते हुए इसी तरह के संकेत दे रहा है। उधर पिछले कारोबारी दिन अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अपनी दरों में एक चौथाई प्रतिशत की कटौती के बाद भारतीय इक्विटी ने सकारात्मक ग्लोबल संकेतों को भी नजरअंदाज कर दिया था। बेंचमार्क सूचकांक 8 नवंबर को लगातार दूसरे सत्र में गिरकर बंद हुए और निफ्टी 24,150 से नीचे रहा था।