Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today : अमेरिका में उम्मीद से भी ज्यादा नरम महंगाई के आंकड़ों और नौकरियों में गिरावट के कारण फेडरल रिजर्व द्वारा अगले सप्ताह ब्याज दरों में कटौती का रास्ता साफ होने के बाद एशिया भी ग्लोबल इक्विटी रैली में शामिल हो गया है। गिफ्ट NIFTY 78.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 12, 2025 पर 9:07 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : डॉलर इंडेक्स 98 के स्तर के नीचे कायम है। IEA के बयान से कच्चे तेल में गिरावट देखने को मिली। ब्रेंट का भाव 67 डॉलर के नीचे फिसला है जबकि WTI में भी $63 के नीचे कारोबार कर रहा है

Market views : भारतीय बाजारों के लिए अच्छे संकेत हैं। FIIs की कैश में बिकवाली देखने को मिली है। लेकिन इंडेक्स में शॉर्ट कवरिंग हुई है। गिफ्ट निफ्टी करीब 90 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है। एशिया भी मजबूत दिख रहा है। उधर कल अमेरिका के सभी इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचेरिटेल महंगाई बढ़ने के बाद फेड के ब्याज दरें घटाने की उम्मीद ने बाजार में जोश भरा है।

19% प्रीमियम पर इंफोसिस का बायबैक

इंफोसिस ने 19 फसदी प्रीमियम के साथ 1800 रुपये प्रति शेयर पर शेयर बायबैक का एलान किया है। कंपनी बायबैक पर 18000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। कंपनी टेंडर रूट से 10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी। यह कंपनी के इतिहास का सबसे बड़ा बायबैक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें