Stock markets : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 में आज 13 नवंबर को नकारात्मक शुरुआत देखने को मिली है। वहीं, पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो 12 नवंबर को एक और वोलेटाइल सेशन में सभी सेक्टरों में बिकवाली के बीच भारतीय इक्विटी इंडेक्स कमजोर होकर निफ्टी के 23,850 से नीचे गिरने के साथ बंद हुए थे। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 820.97 अंक या 1.03 फीसदी गिरकर 78,675.18 पर और निफ्टी 257.80 अंक या 1.07 फीसदी गिरकर 23,883.50 पर बंद हुआ था। करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
