Stock market : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी के 16 अगस्त को बढ़त के साथ खुलने की संभावना है। गिफ्टी निफ्टी आज सुबह बढ़त के साथ 24,321.5 के करीब नजर आ रहा था। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो भारतीय सूचकांक सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। 14 अगस्त को दो दिन की गिरावट के सिलसिला टूट गया था। इसका मुख्य कारण आईटी शेयरों में आई खरीदारी थी। हालांकि दूसरे सेक्टरों में आई बिकवाली ने इंट्राडे बढ़त को कम कर दिया था। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 149.85 अंक या 0.19 फीसदी बढ़कर 79,105.88 पर और निफ्टी 4.80 अंक या 0.02 फीसदी बढ़कर 24,143.80 पर बंद हुआ था।