Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today- विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 24 सितंबर को 2784 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने अपनी खरीदारी बढ़ाते हुए उसी दिन 3868 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी। गिफ्ट निफ्टी में आज सुस्ती दिख रही है। जिससे ब्रॉडर मार्केट के कमजोर शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 25, 2024 पर 9:10 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Marke : देश के सबसे बड़े IPO का रास्ता साफ हो गया है। सेबी ने Hyundai Motor के 3 बिलियन डॉलर्स के इश्यू को मंजूरी दे दी है। ये IPO अक्टूबर में आ सकता है

Market overview : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी के 25 सितंबर को गिरावट के साथ खुलने की संभावना है। आज सुबह कुछ समय पहले गिफ्ट निफ्टी गिरावट के साथ 25,927 के करीब कारोबार कर रहा था। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो भारतीय इक्विटी इक्विटी इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई को बनाए रखने में विफल रहे और 24 सितंबर को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में तीन दिनों की तेजी थम गई। हालांकि, कल सेंसेक्स और निफ्टी इंट्रा डे में 85,000 और 26,000 को पार करते दिखे थे। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 14.57 अंक या 0.02 फीसदी गिरकर 84,914.04 पर और निफ्टी 1.40 अंक या 0.01 फीसदी बढ़कर 25,940.40 पर बंद हुआ।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

Trade setup for today : निफ्टी के सीमित दायरे में रहने की संभावना, 25800 पर दिख रहा तत्काल सपोर्ट

गिफ्ट निफ्टी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें