Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market news: पिछले कारोबारी सत्र में 6 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद आज शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर सूचकांक सपाट रहा। फिलहाल ये 101.89 के स्तर पर दिख रहा है। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिका में 10 ईयर ट्रेजरी बॉन्ड यील्ड 20 आधार अंक घटकर 3.83 प्रतिशत पर थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 04, 2024 पर 8:23 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Marke : AVENUE SUPERMARTS ने दूसरी तिमाही के लिए अच्छे अपडेट पेश किए हैं। कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 14 फीसदी उछलकर 14000 करोड़ रुपए के पार निकल गया है। सितंबर तक कंपनी के कुल स्टोर की संख्या 377 हो गई है

Market today : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में 4 अक्टूबर को नकारात्मक शुरुआत देखने को मिल सकती है। GIFT निफ्टी लाल निशान में कारोबार करते हुए कुछ ऐसे ही संकेत दे रहा है। उधर 3 अक्टूबर को भी भारतीय इक्विटी सूचकांकों में गिरावट देखने को मिली थी। बाजार लगातार चौथे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ था। कल 2 फीसदी की गिरावट के साथ निफ्टी 25,250 से नीचे गिर गया। इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के चलते बाजार दबाव में आ गया है।

कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,769.19 अंक या 2.10 फीसदी की गिरावट के साथ 82,497.10 पर और निफ्टी 546.80 अंक या 2.12 फीसदी की गिरावट के साथ 25,250.10 पर बंद हुआ था।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें