Market today : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में 4 अक्टूबर को नकारात्मक शुरुआत देखने को मिल सकती है। GIFT निफ्टी लाल निशान में कारोबार करते हुए कुछ ऐसे ही संकेत दे रहा है। उधर 3 अक्टूबर को भी भारतीय इक्विटी सूचकांकों में गिरावट देखने को मिली थी। बाजार लगातार चौथे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ था। कल 2 फीसदी की गिरावट के साथ निफ्टी 25,250 से नीचे गिर गया। इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के चलते बाजार दबाव में आ गया है।
