Stock market : सेंसेक्स-निफ्टी 1 दिसंबर को उतार-चढ़ाव के बीच रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलकर फ्लैट बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 64.77 अंक या 0.08 फीसदी गिरकर 85,641.90 पर और निफ्टी 27.20 अंक या 0.10 फीसदी गिरकर 26,175.75 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1783 शेयर बढ़े, 2288 शेयर गिरे और 183 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए हैं। इंटरग्लोब एविएशन, बजाज फाइनेंस, मैक्स हेल्थकेयर, सन फार्मा, ट्रेंट निफ्टी के टॉप लूजर्स में रहे। जबकि, अडानी पोर्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स PV, कोटक महिंद्रा बैंक और आयशर मोटर्स निफ्टी के टॉप गेनर रहे
