Market overview : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के 7 अप्रैल को गैप-डाउन खुलने की संभावना है। गिफ्ट निफ्टी आज सुबह कुछ समय पहले 22,167.50 के आसपास लाल निशान में कारोबार करते हुए कुछ ऐसे ही संकेत दे रहा था। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो 4 अप्रैल को बेंचमार्क इंडेक्स लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में दबाव में रहे थे। ट्रम्प के टैरिफ के कारण, निफ्टी 23,000 से नीचे फिसल गया था और सेंसेक्स में 900 अंकों से अधिक की गिरावट देखने को मिली थी। बीएसई मिड और स्मॉलकैप दोनों 3 फीसजी से अधिक नीचे बंद हुए थे। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 930.67 अंक या 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ 75,364.69 पर और निफ्टी 345.65 अंक या 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ 22,904.45 पर बंद हुआ। फार्मा इंडेक्स सहित सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए।