Market overview : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में 29 अप्रैल को बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी 109.70 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 24,450.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। गिफ्टी निफ्टी भी बढ़त के साथ कारोबार करते हुए बाजार के लिए अच्छे संकेत दे रहा है। वहीं, 29 अप्रैल को दलाल स्ट्रीट पर तेजड़िए फिर से एक्शन में नजर आए थे। कल बेंचमार्क इंडेक्सों ने पिछले दो सत्रों की गिरावट की भरपाई कर ली। जिससे निफ्टी 24,300 से ऊपर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज की लीडरशिप में दिग्गज शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली थी। कल आईटी शेयरों को छोड़कर सभी सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिली थी।