Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today : वॉल स्ट्रीट के मेन इंडेक्स सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए, S&P 500 इंडेक्स के ज़्यादातर इंडस्ट्री सेक्टर लाल निशान में रहे। जबकि, ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी हुई। एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 74 अंक की गिरावट दिखा रहा है

अपडेटेड Dec 09, 2025 पर 9:28 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market : फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 8 दिसंबर को 655 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने उसी दिन 2542 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

Market trend : निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार के लिए ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं। FIIs की कैश और वायदा में दोनों में बिकवाली देखने को मिली है। आज गिफ्ट निफ्टी 100 अंक से ज्यादा फिसला है। एशियाई बाजार भी कमजोर नजर आ रहे हैं। कल अमेरिकी इंडेक्सों में भी दबाव दिखा था। डाओ जोंस 200 अंक से ज्यादा गिरकर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक फ्लैट रहा था।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

भारत-US ट्रेड डील पर कल से चर्चा


भारत के साथ ट्रेड डील चर्चा के लिए आज अमेरिकी ट्रेड प्रतिनिधि भारत आएंगे। 10 और 11 दिसंबर को व्यापार समझौते पर चर्चा होगी। अमेरिकी टीम को राजदूत रिक स्विट्जर (RICK SWITZER) लीड करेंगे।

इंडिगो पर एविएशन मंत्रालय की बैठक आज

आज एयरलाइंस कंपनियों के साथ एविएशन मंत्रालय की बैठक होगी। इसमें इंडिगो के ऑरपरेशन, कैंसिलेशन और रिफंड जैसे मसले पर चर्चा होगी। कंपनी के CEO को भी तलब किया गया है। उधर कारण बताओ नोटिस के जवाब में इंडिगो ने कहा है कि टेक्निकल गड़बड़ियों और विंटर शेड्यूल से परेशानी बढ़ी है। कंपनी ने पूरा ब्यौरा देने के लिए समय मांगा है। आज 12 बजे लोकसभा में नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू बयान देंगे।

L&T: रियल्टी कारोबार की होगी रीस्ट्रक्चरिंग, सीमेंस बेचेगी लो वोल्टेज मोटर कारोबार

L&T का रियल्टी कारोबार सब्सिडियरी को ट्रांसफर होगा। कारोबार रीस्ट्रक्चरिंग से L&T को 6297 करोड़ रुपए मिलेंग। इधर सीमेंस के बोर्ड ने भी 2200 करोड़ रुपे में वोल्टेज मोटर्स सेगमेंट को बेचने को मंजूरी दे दी है।

M&M: नवंबर में सेल्स वॉल्यूम 19.6% बढ़ी

M&M ने नवंबर के लिए अच्छे अपेडटपेश किए हैं। कंपनी की सेल्स वॉल्यूम में करीब 20 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। एक्सपोर्ट में भी 7.5 फीसदी की बढ़ोतरी नजर आई है।

अमेरिकी बाजार

वॉल स्ट्रीट के मेन इंडेक्स सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए, S&P 500 इंडेक्स के ज़्यादातर इंडस्ट्री सेक्टर लाल निशान में रहे। जबकि, ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी हुई। निवेशक 10 दिसंबर को आने वाली फेडरल रिज़र्व की मॉनेटरी पॉलिसी अपडेट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 215.67 अंक, या 0.45% गिरकर 47,739.32 पर बंद हुआ, S&P 500 23.89 अंक, या 0.35% गिरकर 6,846.51 पर बंद हुआ और नैस्डैक कम्पोजिट 32.22 अंक या 0.14% गिरकर 23,545.90 पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार

एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 74 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में भी 0.15 फीसदी की बढ़त दिख रही है। ताइवान का बाजार 0.30 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.78 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है। वहीं, कोस्पी में 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड हो रहा है। शंघाई कम्पोजिट 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है

FII और DII फंड फ्लो

फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने 8 दिसंबर को 655 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने उसी दिन 2542 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

 

 

Market Cues : मोमेंटम इंडिकेटर्स दे रहे कमजोर संकेत, 25840 का सपोर्ट टूटने पर 25700 का लेवल मुमकिन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।