Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today : वॉल स्ट्रीट के मेन इंडेक्स सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए, S&P 500 इंडेक्स के ज़्यादातर इंडस्ट्री सेक्टर लाल निशान में रहे। जबकि, ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी हुई। एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 74 अंक की गिरावट दिखा रहा है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 9:28 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 8 दिसंबर को 655 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने उसी दिन 2542 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

Market trend : निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार के लिए ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं। FIIs की कैश और वायदा में दोनों में बिकवाली देखने को मिली है। आज गिफ्ट निफ्टी 100 अंक से ज्यादा फिसला है। एशियाई बाजार भी कमजोर नजर आ रहे हैं। कल अमेरिकी इंडेक्सों में भी दबाव दिखा था। डाओ जोंस 200 अंक से ज्यादा गिरकर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक फ्लैट रहा था।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

भारत-US ट्रेड डील पर कल से चर्चा

भारत के साथ ट्रेड डील चर्चा के लिए आज अमेरिकी ट्रेड प्रतिनिधि भारत आएंगे। 10 और 11 दिसंबर को व्यापार समझौते पर चर्चा होगी। अमेरिकी टीम को राजदूत रिक स्विट्जर (RICK SWITZER) लीड करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें