Market trend : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में 10 दिसंबर को सपाट से लेकर सकारात्मक शुरुआत होने की संभावना है। गिफ्ट निफ्टी आज सुबह कुछ समय पहले 24,734.5 के आसपास कारोबार कर रहा था। भारतीय शेयर बाजारों में 9 दिसंबर को सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और लगातार दूसरे सत्र में गिरावट दर्ज की गई। एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, ऑटो और फार्मा शेयरों में बिकवाली के बीच निफ्टी 24,600 के करीब बंद हुआ। हालांकि, कैपिटल गुड्डस, आईटी और मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
