Stock Market Setup : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी की 2 जनवरी को सुस्त शुरुआत हुई है। गिफ्टी निफ्टी भी कमजोरी के साथ 23,838 के आसपास कारोबार कर रहा है। भारतीय इक्विटी बाजारों ने नए कैलेंडर वर्ष की शुरुआत प़ॉजिट नोट पर की है। बेंचमार्क इंडेक्स 1 जनवरी को बढ़त के साथ बंद हुए थे। निफ्टी 23,750 के करीब बंद हुआ। कल के कारोबारी सत्र में मेटल और रियल्टी को छोड़कर सभी सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिली थी। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 368.40 अंक या 0.47 फीसदी बढ़कर 78,507.41 पर और निफ्टी 98.10 अंक या 0.41 फीसदी बढ़कर 23,742.90 पर बंद हुआ था।
