Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Nifty trend: GIFT निफ्टी दिन की कमज़ोर शुरुआत के संकेत दे रहा है। वॉल स्ट्रीट गुरुवार को वोलेटाइल कारोबार के बीच निचले स्तर पर बंद हुआ, निवेशकों ने नए साल की शुरुआत श्रम बाज़ार के मजबूत डेटा,बढ़ते डॉलर और टेस्ला शेयरों में गिरावट के बीच की चुनौतियों का सामना करते हुए की

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 03, 2025 पर 8:54 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Market Cues : पिछले 12 कारोबारी सत्रों में नेट सेलर बने रहने के बाद, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2 जनवरी को 1,506 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी

Stock Market Setup : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के 3 जनवरी को गिरावट के साथ खुलने की संभावना है। सुस्ती के साथ 24,191.50 के आसपास कारोबार कर रहा GIFT निफ्टी कुछ इसी तरह के संकेत दे रहा है। दिसंबर के बिक्री आंकड़ों के बाद ऑटो स्टॉक की अगुआई में सभी सेक्टरों में आई खरीदारी के कारण भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों ने नए कैलेंडर वर्ष के दूसरे दिन अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा और निफ्टी ने इंट्राडे में 24,200 का आंकड़ा पार कर लिया। कारोबारी सत्र का अंत होने पर सेंसेक्स 1,436.30 अंक या 1.83 फीसदी बढ़कर 79,943.71 पर और निफ्टी 445.75 अंक या 1.88 फीसदी बढ़कर 24,188.65 पर बंद हुआ।

भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत

भारतीय बाजारों के लिए आज मिले-जुले संकेत हैं। FIIs की कैश और वायदा दोनों में खरीदारी देखने को मिली है। लेकिन गिफ्ट निफ्टी में करीब 100 अंक का दबाव है। एशियाई बाजार मिलेजुले हैं। कल अमेरिकी बाजारों में हल्की गिरावट रही थी।

कच्चे तेल और गोल्ड में मजबूती

सब समाचार

+ और भी पढ़ें