Stock Market Setup : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के 3 जनवरी को गिरावट के साथ खुलने की संभावना है। सुस्ती के साथ 24,191.50 के आसपास कारोबार कर रहा GIFT निफ्टी कुछ इसी तरह के संकेत दे रहा है। दिसंबर के बिक्री आंकड़ों के बाद ऑटो स्टॉक की अगुआई में सभी सेक्टरों में आई खरीदारी के कारण भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों ने नए कैलेंडर वर्ष के दूसरे दिन अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा और निफ्टी ने इंट्राडे में 24,200 का आंकड़ा पार कर लिया। कारोबारी सत्र का अंत होने पर सेंसेक्स 1,436.30 अंक या 1.83 फीसदी बढ़कर 79,943.71 पर और निफ्टी 445.75 अंक या 1.88 फीसदी बढ़कर 24,188.65 पर बंद हुआ।
