Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market Setup : तीसरी तिमाही में HDFC बैंक के अपडेट कमजोर रहे हैं। मर्जर के बाद पहली बार लोन ग्रोथ डिपॉजिट ग्रोथ से कम निकली है। तीसरी तिमाही में तिमाही आधार बंधन बैंक की लोन ग्रोथ 2 फीसदी रही हालांकि सालाना आधार पर इसमें 15 फीसदी का उछाल दिखा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 06, 2025 पर 9:20 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Market Today: ITC के होटल कारोबार के डीमर्जर की आज एक्स डेट है। होटल बिजनेस के प्राइस डिस्कवरी के लिए आज 9 बजे से 9 बजकर 45 मिनट तक स्पेशल प्री-ओपन कॉल ऑक्शन सेशन होगा

Market Cues : भारतीय बाजारों के लिए आज मिले-जुले संकेत देखने को मिल रह हैं। गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त है। एशिया में भी मजबूती है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी रही थी। नैस्डैक 1.75 फीसदी दौड़ा था। लेकिन FIIs की कैश और वायदा दोनों में बड़ी बिकवाली देखने को मिली थी। क्रूड के 76 डॉलर के पार निकलने से बाजार का मूड खराब हो सकता है।

Q3 में HDFC बैंक के कमजोर अपडेट

तीसरी तिमाही में HDFC बैंक के अपडेट कमजोर रहे हैं। मर्जर के बाद पहली बार लोन ग्रोथ डिपॉजिट ग्रोथ से कम निकली है। Loan-to-Deposit रेश्यो 100 फीसदी के नीचे लुढ़क गया है। तीसरी तिमाही एडवांसेज में सिर्फ 0.9 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। हालांकि डिपॉजिट 2.5 फीसदी बढ़े हैं। उधर इंडसइंड बैंक की डिपॉजिट ग्रोथ 16 तिमाहियों में सबसे कम रही है।

बजाज फाइनेंस की AUM ग्रोथ 28% रही

सब समाचार

+ और भी पढ़ें