Market Cues : भारतीय बाजारों के लिए आज मिले-जुले संकेत देखने को मिल रह हैं। गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त है। एशिया में भी मजबूती है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी रही थी। नैस्डैक 1.75 फीसदी दौड़ा था। लेकिन FIIs की कैश और वायदा दोनों में बड़ी बिकवाली देखने को मिली थी। क्रूड के 76 डॉलर के पार निकलने से बाजार का मूड खराब हो सकता है।
