Stock Market: आज 11 जनवरी को बाजार के हल्की बढ़त के साथ खुलने के संकेत दिख रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी करीब 15 अंको की बढ़त के साथ बाजार के लिए अच्छे संकेत दे रहा है। अगर पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो 10 जनवरी को बीएसई सेंसेक्स 272 अंक उछलकर 71,658 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 74 अंक बढ़कर 21,619 पर बंद हुआ था। इसने डेली टाइम फ्रेम पर लॉन्ग लोअर शैडो के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था जो निचले स्तरों से खरीदारी आने का संकेत देता है। 10 जनवरी के फीयर इंडेक्स इंडिया VIX 2.2 फीसदी गिरकर 12.97 के स्तर पर आ गया, जिससे तेजड़ियों को राहत मिली।