Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market: 10 जनवरी को बीएसई सेंसेक्स 272 अंक उछलकर 71,658 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 74 अंक बढ़कर 21,619 पर बंद हुआ था। फीयर इंडेक्स इंडिया VIX 2.2 फीसदी गिरकर 12.97 के स्तर पर आ गया, जिससे तेजड़ियों को राहत मिली। 11 जनवरी को बाजार के हल्की बढ़त के साथ खुलने के संकेत दिख रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी करीब 15 अंको की बढ़त के साथ बाजार के लिए अच्छे संकेत दे रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 11, 2024 पर 9:24 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : 10 जनवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,721.35 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,080.01 करोड़ रुपए की खरीदारी की

Stock Market: आज 11 जनवरी को बाजार के हल्की बढ़त के साथ खुलने के संकेत दिख रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी करीब 15 अंको की बढ़त के साथ बाजार के लिए अच्छे संकेत दे रहा है। अगर पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो 10 जनवरी को बीएसई सेंसेक्स 272 अंक उछलकर 71,658 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 74 अंक बढ़कर 21,619 पर बंद हुआ था। इसने डेली टाइम फ्रेम पर लॉन्ग लोअर शैडो के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था जो निचले स्तरों से खरीदारी आने का संकेत देता है। 10 जनवरी के फीयर इंडेक्स इंडिया VIX 2.2 फीसदी गिरकर 12.97 के स्तर पर आ गया, जिससे तेजड़ियों को राहत मिली।

पिवट प्वाइंट कैलकुलेटर से संकेत मिलता है कि निफ्टी को 21,636 पर तत्काल रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। इसके बाद 21,689 और 21,763 के स्तर पर अगले रजिस्टेंस हैं। जबकि निचले स्तर पर इसके लिए 21,496 पर सपोर्ट दिख रहा है। इसके बाद 21,450 और 21,377 के स्तर पर अगले सपोर्ट हैं।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक कुणाल शाह के मुताबिक अगर निफ्टी 21,700-21,750 के स्तर से ऊपर बंद होने में कामयाब होता है, तो फिर इसमें 22,000 का स्तर भी देखने को मिल सकता है।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें