Market overview : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 में 22 जनवरी को सकारात्मक शुरुआत देखने को मिल सकती है। गिफ्ट निफ्टी बढ़त के साथ 23,154.50 के आसपास कारोबार कर रहा है। ये ब्रॉडर इंडेक्सों के लिए अच्छा संकेत है। कल भारत का बेंचमार्क सेंसेक्स सात महीनों में पहली बार 76,000 अंक से नीचे बंद हुआ,जबकि निफ्टी 23,000 के करीब बंद हुआ। बाजार पर अब तक आए निराशाजनक नतीजों और राष्ट्रपति ट्रंप की संभावित ट्रेड नीतियों पर बढ़ती अनिश्चितता का असर देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1235 अंक यानी 1.60 फीसदी गिरकर 75838.36 पर बंद हुआ । यह स्तर आखिरी बार 6 जून 2024 को देखने को मिला था। जबकि निफ्टी 1.37 फीसदी या 320.1 अंक गिरकर 23024.65 पर बंद हुआ।
